शहरी विकास मंत्री के दौरे का विरोध- काले झंडे लिए कांग्रेसी गिरफ्तार
देहरादून। टाउन हॉल परिसर में आयोजित किए गए जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के दौरे का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता काले झंडे लेकर निकल पड़े। कैबिनेट मंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे कार्यकर्ताओं को सक्रिय हुई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्यकर्ताओं ने नैतिकता के आधार पर कैबिनेट मंत्री से इस्तीफे की मांग उठाई है।
बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष संजय किशोर एवं सभासद शम्मी प्रकाश की अगुवाई में राजधानी के तिलक भवन में इकट्ठा हुए। जहां से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ नगरपालिका के टाउन हाल में आयोजित किए जा रहे जनसुनवाई कार्यक्रम की तरफ कूच किया। लेकिन रास्ते में पहले से ही अपना डेरा जमाए बैठी पुलिस ने बाजार चौकी पर बैरीकेडस लगाते हुए काले झंडे लेकर जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया। कार्यक्रम स्थान पर जाने की मांग पर अड़े कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। काफी देर तक होती रही नोकझोंक के बाद हरकत में आई पुलिस ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें गेस्ट हाउस लेकर चली गई। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष संजय किशोर और सभासद शम्मी प्रकाश ने कहा है कि भाजपा के नेता अपने नाते रिश्तेदारों की नौकरी लगवा रहे हैं, जबकि बेरोजगार युवा खुद को सरकार में ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर कैबिनेट मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।