गंगोत्री धाम में पुलिस की व्यवस्था का विरोध- व्यापारियों ने बंद की....

गंगोत्री धाम में पुलिस की व्यवस्था का विरोध- व्यापारियों ने बंद की....

देहरादून। चार धाम की यात्रा के दौरान गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव गंगनानी में पुलिस द्वारा की गई वन वे गेटवे सिस्टम की व्यवस्था के खिलाफ कारोबारी अपनी दुकान बंद करके पुलिस के विरोध में उतर आए हैं।

शुक्रवार को गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव गंगनानी के कारोबारी पुलिस की वन वे गेटवे व्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं। कारोबारियों ने पुलिस की इस नई व्यवस्था के खिलाफ अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद करते हुए पुलिस की इस व्यवस्था का विरोध शुरू कर दिया है।

पुलिस व्यवस्था का विरोध कर रहे कारोबारियों का कहना है कि गंगोत्री धाम जाने वाले यात्री गंगनानी के गर्म कुंड में स्नान करने के बाद ही आगे की यात्रा पर निकलते हैं। लेकिन इस साल पुलिस की ओर से की गई वन वे गेटवे व्यवस्था की वजह से गंगनानी में एक भी वाहन को रुकने नहीं दिया जा रहा है। जिसका सीधा नुकसान गंगनानी में कारोबार करने वाले दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा है कि कई कारोबारी ऐसे हैं जिन्होंने बैंक अथवा अन्य संस्थाओं से लोन या उधर लेकर अपनी दुकान खोली है। पुलिस की नई व्यवस्था के अंतर्गत अगर गंगनानी में यात्री नहीं रुकते हैं तो कारोबारियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top