कचरे का विरोध जारी- फैक्ट्री पर पथराव- गाड़ियों के शीशे टूटे- पुलिस...
भोपाल। गैस कांड की जनक यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे के निष्पादन के विरोध को तीसरे दिन भी जारी रखते हुए इकट्ठा हुई पब्लिक द्वारा रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज फैक्ट्री पर पथराव किया गया है। पत्थरबाजी की चपेट में आकर कुछ गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव कर रही भीड़ को फैक्ट्री के पास से खदेड़ा है।
शनिवार को एक बार फिर से पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे के निष्पादन का विरोध करते हुए इकट्ठा हुई भीड़ ने तीसरे दिन तारापुरा गांव में लगी रामकी एनवायरों इंडस्ट्रीज पर पथराव कर दिया है।
पत्थर बाजी होने से इलाके में भगदड़ सी मच गई। भीड़ द्वारा किए गए पथराव की चपेट में आकर कुछ गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव कर रही भीड़ को फैक्ट्री के पास से खदेड दिया है।
उधर मौके पर तैनात एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया है कि भीड़ द्वारा फैक्ट्री पर किए गए पथराव की वजह एक अफवाह बनी है, क्योंकि पब्लिक के बीच यह बात फैलाई गई थी कि भोपाल से आए कंटेनर को खोलकर यहां पर कचरा डाला जा रहा है और कचरा डालने के दौरान एक मजदूर भी घायल हुआ है।
उन्होंने कहा है कि जबकि यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है और कोई भी कचरा का कंटेनर नहीं खोला गया है।