जय श्री राम बोलने से खफा होकर छा़त्र को उतारने वाली प्रोफेसर सस्पैंड
गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्री राम बोलने पर छात्रों को मंच से उतारकर बेइज्जत किए जाने का मामला पूरी तरह से तूल पकड़ गया है। कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट को हैक करके छात्र को मंच से नीचे उतारने वाली महिला प्रोफेसर की तस्वीर को सूर्पणखा की तरह दिखाया गया है। जिसमें नाक कटी हुई दिखाई दे रही है। भाजपा विधायक ने महिला प्रोफेसर के ऊपर कार्यवाही की मांग करते हुए उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की डिमांड की है।
गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में जय श्री राम से अपने उद्बोधन की शुरुआत करने वाले छात्र को महिला प्रोफेसर द्वारा बेइज्जत करते हुए मंच से नीचे उतरने का मामला इस कदर तूल पकड़ गया है कि लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने छात्रा को मंच से नीचे उतरने वाली महिला प्रोफेसर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किए जाने की डिमांड उठाई है।
इस बीच कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट को हैक करते हुए उस पर महिला प्रोफेसर की तस्वीर को कटी नाक के साथ रावण की बहन सूर्पणखा की तरह दिखाया गया है। इस बीच एसोसिएट महिला प्रोफेसर ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उसे जय श्री राम स्लोगन से कोई दिक्कत नहीं है।
जानकारी मिल रही है कि इंजीनियरिंग कॉलेज मैनेजमेंट ने छात्रा को मंच से नीचे उतारने वाली प्रोफेसर डॉक्टर ममता गौतम एवं डॉक्टर श्वेता शर्मा को सस्पेंड कर दिया है और कहा है कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक दोनों प्रोफेसर सस्पेंड रहेंगे। शनिवार को यह जानकारी कॉलेज की मीडिया प्रभारी डॉक्टर तरुण अरोड़ा ने दी है विवाद को देखते हुए फिलहाल कॉलेज के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।