प्रोफेसर ने छात्रा के पेट और जांघ पर बेखौफ होकर फेरा हाथ- अरेस्ट

गुवाहाटी। अपने चेंबर में बुलाकर स्टूडेंट के पेट एवं जांघ पर हाथ फेरते हुए अश्लील गाना गाने वाले एनआईटी के असिस्टेंट प्रोफेसर को बवाल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित की शिकायत पर प्रोफेसर के खिलाफ निलंबन की भी कार्यवाही की गई है।
असम के सिलचर में इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा अंजाम दी गई छात्रा के यौन उत्पीड़न करने की घटना में प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित छात्रा की शिकायत के मुताबिक प्रोफेसर ने उसे चेंबर में बुलाकर अपने पास बैठने के लिए कहा और स्टूडेंट से पूछा कि उसे कम मार्क्स क्यों मिले हैं? इसके बाद प्रोफेसर ने छात्रा के हाथ को पकड़ना शुरू कर दिया और उंगलियां छूने लगा। फिर उसने धीरे-धीरे स्टूडेंट की जांघों को कसकर पकड़ लिया।
स्टूडेंट के मुताबिक प्रोफेसर ने उसके सामने अपने कंप्यूटर में अश्लील गाने बजाएं। इसी दौरान हैवान बने प्रोफेसर ने छात्रा के पेट को छुआ और उसे रगड़ा। स्टूडेंट रोने लगी लेकिन प्रोफेसर ने अपनी हरकतों को बंद नहीं किया और स्टूडेंट से कहा कि पैरों को फैलाकर बैठो।
इसके बाद जैसे ही प्रोफेसर ने पीछे से छात्रा की गर्दन पकड़ी, इसी दौरान वह अपने दोस्त के फोन करने पर वहां से भाग निकली जो प्रोफेसर के चेंबर के बाहर स्टूडेंट का इंतजार कर रहा था।
पीड़िता की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान कोटेश्वर राजू धेनुकोंड़ा के रूप में हुई है। पीड़िता की शिकायत पर प्रोफेसर के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही भी अंजाम दी गई है