खालिस्तान समर्थक सांसद ने जारी किया अपनी नई पार्टी का नाम
अमृतसर। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत डिब्रूगढ़ की जेल में बंद खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह ने अपनी नई पार्टी का नाम जारी करते हुए माघी मेले के दौरान नई पार्टी के गठन की लॉन्चिंग का ऐलान किया है।
रविवार को सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत असम राज्य की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक एवं खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह की नई पार्टी का नाम जारी किया है।
उन्होंने बताया है कि आगामी 14 जनवरी को श्री आनंदपुर साहिब में अमृत पाल सिंह अपनी नई पार्टी का नाम अकाली दल श्री आनंदपुर साहिब रखने जा रहे हैं।
उन्होंने बताया है कि श्री मुक्तसर साहिब में माघी दा मेले के दौरान कार्यक्रम के मौके पर नई पार्टी के गठन का ऐलान किया जाएगा।
फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने मीडिया के साथ यह जानकारी साझा करते हुए कहा है कि खडूर साहब से सांसद अमृतपाल सिंह द्वारा गठित की जाने वाली नई क्षेत्रीय पार्टी का नाम अकाली दल श्री आनंदपुर साहिब रखा जाएगा। इस मौके पर पंथ बचाओ पंजाब बचाओ रैली का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।