वायनाड पहुंची प्रियंका करेगी वन स्कूल वैन गेम प्रोजेक्ट का शुभारंभ

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अपने तीन दिवसीय दौरे पर वायनाड पहुंच गई है। इस दौरान कांग्रेस सांसद कई कार्यक्रमों में अपनी हिस्सेदारी करेगी।
बृहस्पतिवार को वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा वन स्कूल वैन गेम प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया जाएगा।
वायनाड पहुंची सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पीलपल्ली में श्री सीता देवी लव कुश मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अपनी यात्रा की शुरुआत करेगी। इस दौरान सुल्तान बाथरी के पुलपल्ली ग्राम पंचायत में प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा नई ग्राम पंचायत दफ्तर परिसर का उद्घाटन किया जाएगा।।
इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा अंगदिसेरी में स्मार्ट आंगनवाड़ी, अथिराट्टुकुन्नू में लिफ्ट सिंचाई परियोजना और सुल्तान बाथरी के इरुलम में इरिथिलोट्टुकुन्नू चेक डैम के उद्घाटन में शामिल होंगी। साथ ही 'वन स्कूल, वन गेम' प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगी।