खेलते समय जेल में कैदी की मौत- अस्पताल में तोड़ा दम

खेलते समय जेल में कैदी की मौत- अस्पताल में तोड़ा दम

चित्रकूट। स्वतंत्रता दिवस के अवसर आयोजित प्रतियोगिता में खेलते समय जेल में बंद कैदी की अचानक से तबीयत खराब हो गई। जेल प्रशासन ने आनन-फानन में कैदी को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई है। मौत का कारण हार्ट अटैक का होना माना जा रहा है। मंगलवार को देश की आजादी के मौके पर चित्रकूट की जिला जेल में बंद कैदियों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें खेलते समय अचानक से कैदी की तबीयत खराब हो गई।


पोक्सो एक्ट के अंतर्गत 2023 के मार्च महीने में बांदा जेल से चित्रकूट भेजे गए कैदी को तबीयत खराब होने पर आनन-फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया है कि जिला मुख्यालय से मिले दिशानिर्देशों के मुताबिक आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जिला जेल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें वालीवाल, कबड्डी जैसे खेल खेले जा रहे थे। इसी दौरान अचानक से कैदी के सीने में दर्द उठा।


उसने जैसे ही कर्मचारियों को बताया वैसे ही उसे जिला जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर उसे जिला चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गुलाबचंद त्रिपाठी ने बताया है कि कैदी की मौत के बारे में परिजनों को सूचना दे दी गई है।

epmty
epmty
Top