इलाज के लिए अस्पताल लाया गया कैदी हुआ फरार-पुलिस छान रही खाक
आगरा। रीड की हड्डी में दर्द होने की शिकायत पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में लाया गया कैदी उपचार के दौरान डयूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अचानक गायब हो गया। कैदी के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। महानगर की चौतरफा नाकेबंदी करते हुए फरार हुए कैदी की तलाश शुरू की गई। लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
रविवार की सवेरे कासगंज जेल से एसएन मेडिकल कॉलेज में 17 अगस्त को भर्ती कराया गया कैदी उपचार के दौरान अचानक से गायब हो गया। कासगंज जेल में बंद कैदी नीलू पुत्र महेश चंद को रीड की हड्डी में दर्द होने की शिकायत पर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
17 अगस्त से अस्पताल में इलाज करा रहा कैदी आज रविवार की सवेरे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया है। कैदी के फरार होने की जानकारी मिलते ही डयूटी पर लगेे पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।
कासगंज पुलिस अफसरों द्वारा आगरा पुलिस से संपर्क किया गया। महानगर की चौतरफा की गई नाकेबंदी के बावजूद फरार हुए कैदी का कोई पता नहीं चल पाया है।