फिलिस्तीन पोस्ट को लाइक करने वाली प्रिंसिपल सस्पेंड- तुरंत पद से हटाया
मुंबई। फिलिस्तीन को लेकर सोशल मीडिया पर की जाने वाली पोस्ट से प्रेम करते हुए उन पर लाइक करने वाली नामी गिरामी स्कूल की प्रिंसिपल को उसके पद से हटा दिया गया है। सस्पेंशन की कार्यवाही करने वाले स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हम एकता और समावेशी संस्कृति के अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकते हैं।
बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के एक नामी गिरामी स्कूल के प्रबंधन की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत फलीस्तीन को लेकर सोशल मीडिया पर डाली जाने वाली पोस्ट को लाइक करने वाली प्रिंसिपल को उसके पद से हटा दिया है।
सस्पेंशन की इस कार्यवाही को लेकर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह फैसला हमने इसलिए लिया है क्योंकि एकता एवं समावेशी संस्कृति के अपने सिद्धांत से हम कोई समझौता नहीं कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रिंसिपल के पद से सस्पेंड की गई परवीन शेख ने हमास एवं इजरायल युद्ध पर सोशल मीडिया पर डाली गई कई पोस्ट को लाइक किया था। इसके अलावा सस्पेंड की गई प्रिंसिपल फिलिस्तीन के मुद्दे पर अन्य तमाम पोस्ट को लाइक करती थी। मुंबई के विद्या विहार इलाके के सौमेया स्कूल की प्रिंसिपल परवीन शेख ने अब अपनी नौकरी जीने जाने को पूरी तरह वैध एवं गलत बताया है।