फोर्थ क्लास की भारती के लिए घूस ले रहा प्रिंसिपल रंगे हाथ गिरफ्तार

फोर्थ क्लास की भारती के लिए घूस ले रहा प्रिंसिपल रंगे हाथ गिरफ्तार

कानपुर। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती के लिए₹5000 की घूस ले रहे प्रिंसिपल को एंटी करप्शन की टीम द्वारा रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया गया है। पकड़े गए प्रिंसिपल के खिलाफ घाटमपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

महोबा के रहने वाले धीरज खटीक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संविदा पर भर्ती निकाली गई थी। जिस पर उसने आवेदन करते हुए बुढेहा थाना सिकंदरा कानपुर देहात के रहने वाले कार्य वाहक प्रधानाचार्य राम प्रकाश वर्मा से संपर्क किया था।

प्रिंसिपल ने भर्ती करने के लिए उससे ₹15000 की घूस मांगी, जब धीरज ने ₹15000 में देने में असमर्थता जताई तो ₹10000 में बात पक्की हो गई, जिसमें ₹5000 पहले और ₹5000 भर्ती होने के बाद देना निश्चित किए गए।

इसी दौरान धीरज ने एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर सुशील पाराशर से मामले की शिकायत करते हुए रिश्वतखोरी के इस मामले की जानकारी दी। एंटी करप्शन की टीम ने अपना जाल फैलाते हुए धीरज को प्रधानाचार्य के पास घूस के रुपए देने को भेजा, जैसे ही धीरज ने प्रधानाचार्य राम प्रकाश को पैसे दिए वैसे ही पहले से अपना जाल फैलाए बैठी एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर प्रधानाचार्य को रंगे हाथ पकड़ लिया।

विजिलेंस की टीम आरोपी को लेकर टीम घाटमपुर कोतवाली पहुंची और वहां प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया है कि रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए प्रधानाचार्य को लखनऊ कोर्ट में न्यायिक रिमांड के लिए भेजा जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top