हिंदू सांसद पर दबाव- कलमा पढ़ लो हो जाओ मुसलमान

नई दिल्ली। हिंदू सांसद दानिश कुमार के ऊपर पड़ोसी देश पाकिस्तान में साथी सांसदों द्वारा मुस्लिम बनने का दबाव बनाया जा रहा है, परंतु हिंदू सांसद ने कहा है कि पहले आप उन शैतानों को इस्लाम का पालन करने के लिए करें जो मुनाफाखोरी करने में मशगूल है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान के हिंदू सांसद दानिश कुमार ने अपने ही साथी सांसदों के ऊपर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। हिंदू सांसद दानिश कुमार ने कहा है कि उनके कई साथी सांसद इस बात को कहते रहते हैं कि दानिश कुमार तुम कलमा पढ़ लो और मुसलमान हो जाओ।
मुस्लिम सांसदों द्वारा बनाए जा रहे इस दबाव को लेकर दानिश कुमार ने कहां है कि जो लोग मेरे ऊपर मुस्लिम बनने का दबाव बना रहे हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पहले आप उन शैतानों को इस्लाम का पालन करने के लिए कहें जो मुनाफाखोरी करते हुए अपनी जेबें भर रहे हैं और गरीबों को कंगाल करने में लगे हुए हैं, फिर दानिश कुमार के पास आकर आप लोग इस्लाम का प्रचार करना।