राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश- बैरियर में टक्कर मारने वाला अरेस्ट

राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश- बैरियर में टक्कर मारने वाला अरेस्ट

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति को नुकसान पहुंचाने की नियत से वाइट हाउस पहुंचे 19 साल के युवा ने वहां पर लगे बैरियर में ट्रक की टक्कर मारकर उसे तोड़ दिया। गिरफ्तार किए गए युवक ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह राष्ट्रपति जो बाइडेन की जान को नुकसान पहुंचाने के इरादे से वाइट हाउस पर पहुंचा था।

बुधवार को अमेरिकी पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि चेस्टरफील्ड के रहने वाले 19 ड्राइवर साईं वार्षिथ कंडोला को गिरफ्तार किया गया है। 19 वर्षीय किशोर ने अमेरिकी राष्ट्रपति के सरकारी निवास व्हाइट हाउस के पास लगे बैरियर को ट्रक की टक्कर मारकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। बैरियर में ट्रक की टक्कर लगने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को दबोचकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में ड्राइवर ने स्वीकार किया है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की जान को नुकसान पहुंचाना चाहता था।

पुलिस अफसरों ने बताया है कि 19 वर्षीय ड्राइवर ऐसे भड़काऊ बयान दे रहा है जिससे जांचकर्ताओं को साफ संकेत मिल रहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से ही ट्रक को लेकर वाइट हाउस पर पहुंचा था। मिसौरी के रहने वाले ड्राइवर के खिलाफ जान से मारने की धमकी देना, अपहरण करना, राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति या उनके परिवार के सदस्यों को नुकसान पहुंचाने के आरोपों में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

epmty
epmty
Top