राष्ट्रपति का अभिभाषण- शिक्षा नीति पर विपक्ष के NEET NEET के नारे
नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 50 मिनट के अभिभाषण के दौरान महामहिम द्वारा हर मुद्दे पर बात की गई। जिस समय राष्ट्रपति की ओर से सरकार की शिक्षा नीति को लेकर बात कही जा रही थी तो उसे समय विपक्ष की ओर से NEET NEET के नारे बुलंद किए गए।
बृहस्पतिवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू का 50 मिनट का अभिभाषण हुआ। जिसमें राष्ट्रपति द्वारा हर मुद्दे पर बात करते हुए कहा गया कि पेपर लीक करने वालों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने सेना को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी की जानकारी देते हुए सरकार की अग्निवीर योजना का कहीं भी जिक्र नहीं किया।
उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं, इसकी जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए मेरी सरकार प्रतिबद्ध है। संसद ने इसके लिए कानून भी बनाया है।
महामहिम राष्ट्रपति जिस समय सरकार की शिक्षा नीति को लेकर बात कर रही थी उस वक्त विपक्ष की और NEET NEET के नारे बुलंद किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पिछले दिनों संपन्न हुई NEET-UG परीक्षा के पेपर लीक होने के आरोप लग रहे हैं। इसके सिलसिले में कुछ आरोपी गिरफ्तार भी किए गए हैं।