गोमती रिवर फ्रंट घोटाले के जिन्न को बोतल से निकालने की तैयारी

गोमती रिवर फ्रंट घोटाले के जिन्न को बोतल से निकालने की तैयारी

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का परिवार के साथ जुड़ाव होते ही अब गोमती रिवर फ्रंट घोटाले के जिन्न को बोतल से बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जानकारी मिल रही है कि सीबीआई के अफसरों ने शिवपाल और दो अन्य अफसरों से इस बाबत पूछताछ करने की इजाजत मांगी है।

दरअसल जिस समय राजधानी लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट घोटाला हुआ था, उस समय प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री थे। इसके बाद शिवपाल सिंह यादव का अपने भतीजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मनमुटाव होना शुरू हो गया था जिसके चलते सीबीआई द्वारा की जा रही रिवरफ्रंट घोटाले की जांच का मामला थम गया था। अब एक बार फिर से मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर शिवपाल सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आपस में मेल मिलाप हो गया है। जिसके चलते केंद्र सरकार की ओर से पिछले दिनों शिवपाल सिंह यादव को दी गई सुरक्षा में कटौती कर दी गई थी। अब मीडिया खबरों के मुताबिक रिवरफ्रंट घोटाले के मामले को बोतल के जिन्न की तरह बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस मामले में आरोपी शिवपाल सिंह यादव एवं दो अन्य अफसरों से पूछताछ के लिए सीबीआई की ओर से अनुमति मांगी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top