ऑनलाइन दवा दुकानों पर ताले चढ़ने की तैयारी!- सरकार ला रही नया कानून

ऑनलाइन दवा दुकानों पर ताले चढ़ने की तैयारी!- सरकार ला रही नया कानून

नई दिल्ली। घर घर दवाइयां पहुंचाने की ऑनलाइन दुकानें खोले बैठे लोगों के दफ्तर के बाहर सरकार की ओर से ताला जड़ने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। केंद्र सरकार ऑनलाइन दवा की दुकानों अथवा ई- फार्मेसी को विनियमित करने की योजना पर काम कर रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि ऑनलाइन दवाएं बेच रही दुकानों पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है। हालांकि इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

केंद्र सरकार की ओर से ऑनलाइन दवाइयों की दुकानों अथवा ई फार्मेसी को विनियमित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। जानकारी मिल रही है की सरकार की नई कवायद के अंतर्गत ऑनलाइन दवा बेचने की दुकानें खोले बैठे लोगों की गतिविधियों पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।

इस संबंध में पेश किए गए चिकित्सा उपकरण और प्रसाधन सामग्री विधायक 2023 को अभी विभिन्न मंत्रालयों के पास मंथन के लिए भेजा गया है। सरकार की ओर से यह कवायद ऐसे समय में आरंभ की गई है जब पिछले महीने ही नियमों के उल्लंघन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन दवा का कारोबार कर रही 20 कंपनियों को नोटिस भेजा गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top