अर्श से फर्श पर पहुंचे पूर्व मंत्री को दूसरी जेल भेजने की तैयारी
रामपुर। बेटे को कम उम्र में ही विधायक बनाने की जिद में अर्श से फर्श पर पहुंचे सजायाफ्ता पूर्व मंत्री को अब दूसरी जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बेटे के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 7 साल की सजा में गिरफ्तार होने के बाद पत्नी और बेटे संग कारागार पहुंचे मोहम्मद आजम खान को अब दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाएगा।
रामपुर जनपद की स्वार विधानसभा सीट से विधायक रहे बेटे अब्दुल्ला आजम का डबल प्रमाण जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में 7 साल की सजा पाने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान को अब दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाएगा। बुधवार को 3 साल के भीतर दूसरी बार जेल जाने को मजबूर होने वाले मोहम्मद आजम खान को दूसरी जेल में भेजने का हालांकि शासन से अभी कोई आदेश नहीं आया है।
वैसे मोहम्मद आजम खान भी रामपुर की जेल में नहीं रहना चाहते हैं। आजम खान के वकील ने इस बाबत बुधवार को ही अदालत में पत्र दिया था, जिस पर आज अदालत में सुनवाई हो सकती है।
दो जन्म प्रमाण पत्र के मुकदमे में अदालत के समन जारी होने के बाद भी अदालत में हाजिर नहीं होने पर मोहम्मद आजम खान, उनकी पत्नी डॉक्टर तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दिसंबर 2019 में धारा 82 की कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किया गया था। जिस पर पुलिस ने जनवरी महीने में उनके खिलाफ कुर्की की मुनादी कराई थी।
कुर्की की कार्रवाई से बुरी तरह घबराए मोहम्मद आजम खान, ताजिम फातिमा और अब्दुल्ला आजम ने वर्ष 2019 की 26 फरवरी को अदालत में सरेंडर कर दिया था, जिस पर न्यायिक अभिरक्षा में तीनों को जेल भेज दिया गया था।