कोरोना को लेकर फिर सख्ती बढ़ाने की तैयारी- आज हाई लेवल बैठक
नई दिल्ली। कोरोना- 19 के लगातार बढ़ रहे मामलों ने सरकार को भी चिंतित करना शुरू कर दिया है। दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए अब एक बार फिर से सख्ती बढ़ाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री आज राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने जा रहे हैं, जिसके चलते हाई लेवल मीटिंग मीटिंग बुलाई गई है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं। इस बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के अलावा वरिष्ठ अफसर इस हाई लेवल मीटिंग में हिस्सा लेंगे। सेहत मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज होने वाली बैठक से पहले बीते दिन राज्य में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ मुलाकात की थी।
जिसके बाद उन्होंने ऐलान किया था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल स्थिति की समीक्षा करेंगे। दिल्ली सरकार कोरोना वायरस की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री को पिछले सप्ताह सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में आयोजित मॉक ड्रिल के नतीजों से अवगत कराया जाएगा और कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अन्य राज्यों द्वारा किए गए उपायों की जानकारी दी जाएगी।