आईटीआई प्रशिक्षकों के कौशल को बढ़ाने की तैयारी

पणजी। गोवा सरकार ने आईटीआई प्रशिक्षकों के कौशल को बढ़ाने तथा उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के लिए राज्य के कौशल विकास एवं उद्यमिता निदेशालय ने गोवा प्रबंधन संस्थान (जीआईएम) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
उद्योग, व्यापार, वाणिज्य एवं कौशल विकास मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को यह बात की । श्री राणे ने एक ट्वीट में कहा, " मुझे इस बात की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आईटीआई प्रशिक्षकों के कौशल को बढ़ाने तथा उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के लिए राज्य के कौशल विकास एवं उद्यमिता निदेशालय ने गोवा प्रबंधन संस्थान (जीआईएम) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। आईटीआई प्रशिक्षकों की मदद करने के लिए मैं जीआईएम के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं।"
मंत्री ने कहा कि आईटीआई के प्रशिक्षकों को शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के तहत औद्योगिक उत्पादन और सेवाओं को लागू किया जायेगा।इस कार्यक्रम की निगरानी और समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन भी किया जायेगा।
वार्ता