उमेश हत्याकांड के आरोपियों पर बुलडोजर की तैयारी- गिराए जाएंगे घर
प्रयागराज। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल एवं उनके गनर की हत्या करने के मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। अपराधियों के घर पर योगी का बुलडोजर चलाया जाएगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इसके लिए अपनी तरफ से तैयारियां करनी शुरू कर दी है और उनके घरों की जानकारी जुटाई जा रही है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल एवं उनके गनर की हत्या करने के मामले को गंभीरता से ले रही है। हत्या की इस वारदात में शामिल अपराधियों के खिलाफ अब बड़ी कार्यवाही की तैयारी शुरू की गई है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके घरों की जानकारी जुटाने शुरू कर दी गई है। राजरूपपुर और तेलियरगंज स्थित दो आरोपियों के घर के नक्शों की जब छानबीन की गई तो जानकारी मिली कि इन दोनों ही घरों के नक्शे प्रयागराज विकास प्राधिकरण से मंजूर नहीं कराए गए हैं। अन्य आरोपियों के घरों की कुंडली भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा खंगाली जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के भीतर संकेत दिए थे कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे उनके इस बयान के बाद से अफसर भी हरकत में आते हुए जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं।