पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की तैयारी-अफसरों की सूची को अंतिम रूप

पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की तैयारी-अफसरों की सूची को अंतिम रूप

नई दिल्ली। सत्ता परिवर्तन के साथ ही अब सरकार की ओर से पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की तैयारियां की जा रही है। सचिवालय के भीतर अफसरों की तबादला सूची को अंतिम रूप देते हुए उसमें तबादला किए जाने वाले अफसरों के नाम शामिल किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षकों के अलावा मुख्यालय में भी पुलिस अफसरों को इधर से उधर किए जाने की समुचित योजना तैयार की गई है।

बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के साथ राजस्थान जा रहे हैं, जहां पर सीएम और डिप्टी सीएम कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे हैं। मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब राज्य के भीतर पुलिस विभाग में अफसरों की तबादला एक्सप्रेस चलाई जा रही है। हालांकि मुख्यमंत्री ने फिलहाल अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह अपना कार्य ईमानदारी के साथ करते रहे। इसके बावजूद सचिवालय में अफसरों के बड़े स्तर पर तबादले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तबादला कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस अधीक्षको के अलावा मुख्यालय में तैनात पुलिस अफसर भी इधर से उधर किए जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top