फिर पदयात्रा निकालेगे प्रेमानंद महाराज-कॉलोनीवासियो का निवेदन स्वीकारा

मथुरा। संत प्रेमानंद महाराज रात्रि के समय मथुरा में पदयात्रा निकलते थे जिसको लेकर समिति की कुछ महिलाओं ने विरोध दर्ज कराया था जिसके बाद प्रेमानंद महाराज ने अपनी पैदल यात्रा स्थगित कर दी थी। बाद में उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया था। अब कॉलोनी वासियों के अनुरोध पर प्रेमानंद महाराज ने फिर से रात्रि कालीन पदयात्रा शीघ्र ही निकालने का भरोसा दिया है।
गौरतलब है कि दुनिया भर में मशहूर संत प्रेमानंद महाराज मथुरा की एनआरआई ग्रीन कॉलोनी में अपनी रात्रि पदयात्रा निकलते थे। बताया जाता है कि बीते चार फरवरी को कॉलोनी की कुछ महिलाओं ने प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का विरोध किया था। इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने यात्रा स्थगित कर दी थी। बताया जाता है कि संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा बंद होने के बाद कॉलोनी के कुछ लोग प्रेमानंद महाराज से मिलने उनके आश्रम पर गए।
कॉलोनी के लोगों का कहना था कि महिलाओं ने किसी के बहकावे में आकर प्रेमानंद जी महाराज का विरोध किया है। उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से निवेदन किया कि आप फिर से इस इलाके से अपनी रात्रिकालीन पदयात्रा निकलना शुरू कर दें । इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने कॉलोनी वासियों से कहा कि अगर हमारी पदयात्रा से किसी को दुख पहुंचा था तो इस बात की सूचना मिलते ही हमने अपना रास्ता बदल दिया था। हमारे अंदर किसी के लिए कोई दुर्भावना नहीं है, बृजवासी तो हमारे आराध्य देव हैं। इसके बाद कॉलोनी वासियों के निवेदन पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि वह फिर से अपनी रात्रि कालीन पदयात्रा इस इलाके से जल्द ही निकलना शुरू कर देंगे।