पाक के हादसे में प्रयागराज का थीम सोंग- 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR

पाक के हादसे में प्रयागराज का थीम सोंग- 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR

प्रयागराज। पाकिस्तान में हुए सड़क हादसे के वीडियो को महाकुंभ का होना बताते हुए उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर एफआईआर दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से फेसबुक के कैलिफोर्निया स्थित हेड ऑफिस को भी इस बाबत चिट्ठी भेजी गई है।

महाकुंभ- 2025 से जुड़ी अफवाहों एवं फर्जी पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर नजर रख रही पुलिस ने 26 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मुकदमा कायम किया है।

पुलिस को ऐसी पोस्ट मिली थी जिन पर लिखा था कि माता-पिता की सेवा करके भी उतर जाएगा पाप- यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से धो बैठोगे हाथ। इस वीडियो के बैकग्राउंड में यह प्रयागराज है- थीम सॉन्ग लगाया गया था।

वीडियो की जांच किए जाने पर पता चला कि सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़ा होना बात कर पोस्ट किया गया यह वीडियो पाकिस्तान के करक जनपद में जनवरी 2025 में ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुए सड़क हादसे का है। पुलिस ने इसका खंडन कुंभ मेला और उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top