धार्मिक कार्यक्रम में फिल्मी गाने बजाने पर दबंगों ने पीटा प्रधान को
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी मलमला के ग्राम प्रधान को एक धार्मिक कार्यक्रम में फिल्मी गाने बजाने का विरोध करना महंगा पड़ गया। दबंगों ने ग्राम प्रधान पर हमला करते हुए उन्हें जमकर पीटा।
ग्राम प्रधान मनोज कुमार गोंड ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि नवरात्र के मौके पर भुलभुलिया बाबा मंदिर परिसर में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान गाँव के निवासी रविंद्र, कमलेश, नीटूवा पुत्र तिवारी निषाद और राकेश ने फिल्मी गाने बजाने का दबाव बनाया। जब ग्राम प्रधान ने इसका विरोध किया, तो सभी आरोपियों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी, जिससे मनोज कुमार घायल हो गए।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद ग्राम प्रधान अपने घर चले गए लेकिन इसके बाद भी दबंगों ने उन्हें फोन कर धमकी देते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी की जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।