बिना सूचना चार घंटे बिजली ठप- XEN एवं SDO को किया सस्पेंड
लखनऊ। उपभोक्ताओं को सूचना दिए बगैर 4 घंटे तक लगातार बिजली आपूर्ति बंद रखने के मामले को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत चेयरमैन ने कार्यवाही की गाज गिराते हुए एक्सईएन तथा एसडीओ को सस्पेंड कर दिया है। मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता को भी आरोप पत्र थमाया गया है।
अलीगंज सेक्टर में उपभोक्ताओं को सूचना दिए बगैर 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रखने को पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन गंभीरता से लेते हुए चेयरमैन आशीष गोयल की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत गुपचुप तरीके से बिजली बंद रखने के आरोपी एक्सईएन अनुभव कुमार तथा एसडीओ संदीप कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया है।
डालीगंज डिवीजन स्थित पुरनिया उपकेंद्र के अंतर्गत अलीगंज सेक्टर सी में शनिवार की सवेरे लगातार चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रही थी।
बिजली बंद रखने को लेकर विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को कोई सूचना नहीं दी गई थी। बिजली सप्लाई बंद रहने से परेशान लोगों ने उपेंद्र पर संपर्क किया, लेकिन कर्मचारियों से बात नहीं हो सकी।