अजगर की गुमशुदा तलाश के लगे पोस्टर- वन विभाग की पकड़ से दूर

अजगर की गुमशुदा तलाश के लगे पोस्टर- वन विभाग की पकड़ से दूर

मेरठ। महानगर की कीर्ति पैलेस कॉलोनी में पिछले 7 दिनों से घूम रहा विशालकाय अजगर अभी तक वन विभाग की पकड़ से दूर है। दहशत में आए कॉलोनी वासियों ने अब अजगर के गुमशुदा होने की तलाश के पोस्टर लगाए हैं।

महानगर के कीर्ति पैलेस कॉलोनी में स्थानीय लोगों की ओर से लगाए गए अजगर की गुमशुदा के पोस्टर को लेकर लोगों का कहना है कि पिछले 7 दिन से ज्यादा का समय व्यतीत हो चुका है, लेकिन वन विभाग अभी तक इलाके में विचरण करते हुए घूम रहे अजगर को अपनी गिरफ्त में नहीं ले पाया है।

मोहल्ला वासियों का कहना है कि रोजाना बाहर निकलने वाला अजगर लोगों को चकमा देते हुए छिप जाता है, इसके बावजूद वन विभाग की टीम अभी तक कॉलोनी में घुसे अजगर को पकड़ने में पूरी तरह से विफल रही है।

उन्होंने कहा है कि इलाके में खुलेआम अजगर के घूमने की वजह से लोगों को परेशानी होने के अलावा उनके भीतर सांप के काटने की दहशत बनी हुई है। इसके बावजूद वन विभाग की ओर से सुनवाई नहीं की जा रही है, अब हमने खुद ही सतर्कता बढ़ाते हुए अजगर की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top