दीवारों पर चस्पा किए पर्चे- विधायक समेत तीन को मर्डर की वार्निंग
बलिया। ब्लॉक मुख्यालय की दीवारों पर₹10 के नोट के साथ चिपकाए गए पर्चो में पुलिस को चैलेंज करते हुए विधायक समेत तीन लोगों को मर्डर की वार्निंग दी गई है। पुलिस को चैलेंज करते हुए कहा गया है कि अगर उसके अंदर हिम्मत है तो वह होने वाली वारदात को अंजाम देने से रोक ले।
बुधवार को बलिया जनपद के ब्लॉक मुख्यालय की दीवारों पर₹10 की नोट के साथ चिपकाए गए पर्चो में क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह, गडवार के रहने वाले भानु दुबे तथा छोड़हर निवासी शुभम चौबे की हत्या का ऐलान किया गया है। इसी साल के जुलाई महीने में बांसडीह कोतवाली के सामने हुई रोहित पांडे की नृशंस हत्या का हवाला देते हुए चिपकाए गए पर्चों में विधायक केतकी सिंह, भानु दुबे और शुभम चौबे को दी गई वार्निंग के साथ पुलिस को भी चैलेंज करते हुए कहा गया है कि अगर उसके अंदर हिम्मत है तो वह वारदात को अंजाम देने से रोक कर दिखाएं।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुखपुरा योगेंद्र सिंह का कहना है कि ब्लॉक मुख्यालय की दीवार पर पर्चा चस्पा करते हुए मर्डर की वार्निंग का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच कराई जा रही है।
विधायक व दो अन्य की हत्या के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा है कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरुआरबारी में विधायक की हत्या करने के पर्चे चिपकाने के मामले में थाने पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। मामले की जांच करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंचने में लगी हुई है।