मजार उर्स में लहराये हमास लीडर के पोस्टर्स- नसरुल्लाह भी बना हीरो

पलक्कड़। जनपद में आयोजित किये जा रहे मुस्लिम पीर त्रिथला की मजार पर लगे उर्स में हमास के टॉप लीडर्स के पोस्टर लहराये जाने से राजनीति में भारी गर्माहट आ गई है। वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में देश विरोधी साजिशें किए जाने का आरोप लगाया है।
पलक्कड़ जनपद में मुस्लिम पीर त्रिथला की मजार पर उर्स का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल हुए हजारों लोगों में से अनेक के हाथों में हमास टॉप लीडर्स के पोस्टर देखें गए हैं।
उर्स में हाथियों पर सवार हुए लोगों ने हमास के टॉप लीडर्स में शामिल इस्माइल हानिया, याहिया सिनवार और हिजबुल्ला चीफ हसन नसरुल्लाह आदि के पोस्टर हवा में लहराते हुए उनके प्रति अपनी हमदर्दी दिखाई।
इस मामले को लेकर वायरल हो रही वीडियो के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा है कि राज्य में चल रही इस तरह की गतिविधियां वोट बैंक की राजनीति के लिए मौजूदा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सरकार के समर्थन से अंजाम दी जा रही है।
उन्होंने कहा है कि केरल में देश विरोधी संगठन और कट्टरपंथी लोग काम कर रहे हैं। केरल के भीतर भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश विरोधी और आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ मुखर होकर काम कर रही है।