बंद रहेगा पोर्टल- UP में 2 दिन नहीं होंगे ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन

बंद रहेगा पोर्टल- UP में 2 दिन नहीं होंगे ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन

लखनऊ। दो पहिया एवं चार पहिया गाड़ी के अलावा अन्य वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की चाहत रखने वाले लोग दो दिनों तक आवेदन नहीं कर सकेंगे। 2 दिनों तक परिवहन विभाग की ओर से पोर्टल बंद करते हुए सॉफ्टवेयर में बदलाव का काम शुरू किया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश में सारथी सॉफ्टवेयर के माध्यम से वाहन चालकों के लाइसेंस बनाए जाते हैं। लेकिन परिवहन विभाग अपने इस सॉफ्टवेयर में अब एक बार फिर से कुछ बदलाव करने जा रहा है, जिसके चलते दो दिनों के लिए पोर्टल को बंद कर दिया गया है।

बदलाव करने के लिए परिवहन विभाग को इसलिए मजबूर होना पड़ा है क्योंकि सारथी सॉफ्टवेयर पर की मैनेजमेंट सिस्टम का सॉफ्टवेयर से मिलान नहीं हो पा रहा है और ड्राइविंग लाइसेंस बनने के बाद संबंधित आवेदक के पते पर डाक से उसकी डिलीवरी भी नहीं हो पा रही है ।

अब सारथी सॉफ्टवेयर में सुधार के लिए दो व 3 जून को ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सभी काम सारथी सॉफ्टवेयर पर नहीं हो सकेंगे। इनमें 3 जून को डीएल आवेदकों को मिले टाइम स्लाट को अगले दिन के लिए अलाट किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top