बारिश में भरभरा कर गिरा गरीब का आशियाना- दंपत्ति समेत 7 घायल

बारिश में भरभरा कर गिरा गरीब का आशियाना- दंपत्ति समेत 7 घायल

मुजफ्फरनगर। रात भर से लगातार हो रही बारिश अब लोगों पर कहर बनते हुए टूट रही है। बारिश की चपेट में आकर गरीब का आशियाना भरभराकर नीचे आ गिरा। मलबे के नीचे दबकर पति पत्नी के अलावा उनके 5 बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मलबे के नीचे से निकालकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। बरसते पानी में ही एसडीएम सदर घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल में पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया हैं।

पिछले कई दिनों से चल रहे उमस भरे वातावरण के बीच मंगलवार की रात से बरस रहे बादल बुधवार को दिन निकलने तक आफत बन गए। जनपद के सिखेडा थाना क्षेत्र के गांव निराना में गरीब का आशियाना बारिश की चपेट में आकर भरभराकर नीचे आ गिरा। कच्चे मकान की छत का मलबा नीचे सो रहे पति पत्नी और उनके पांच बच्चों के ऊपर धड़ाम से गिरा। जिससे दंपत्ति और उनके बच्चे मलबे के नीचे दब गए। मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना देते हुए राहत कार्य शुरू किए।

सामूहिक प्रयासों से मलबे के नीचे दबे दंपत्ति और उनके पांच बच्चों को निकालकर ग्रामीणों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया। उधर गरीब का आशियाना ढह जाने की जानकारी जब एसडीएम सदर दीपक कुमार को लगी तो वह आसमान से बरसते पानी में ही जिला चिकित्सालय पहुंचे और वहां पर इलाज के लिए भर्ती कराए गए दंपत्ति से उनकी कुशलक्षेम पूछी। एसडीएम सदर ने पीड़ित दंपत्ति को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम को गांव में भेज कर दंपति के नुकसान का आकलन कराया है। उन्होंने कहा है कि घायल परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top