पूजा खेड़कर की कलेक्टरी खतरे में- IAS सिलेक्शन कैंसिल करने का नोटिस...
पुणे। लग्जरी गाड़ी पर लाल एवं नीली बत्ती तथा हूटर लगाकर चलने के मामले को लेकर सुर्खियों में आई ट्रेनी आईएएस अफिसर पूजा खेड़कर की कलेक्ट्री खतरे में पड़ गई है। UPSC की ओर से आईएएस सिलेक्शन कैंसिल करने का नोटिस जारी कर दिया गया है इतना ही नहीं पूजा के खिलाफ UPSC की ओर से FIR भी दर्ज कराई गई है।
शुक्रवार को UPSC की ओर से वर्ष 2023 बैच की ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेड़कर का आईएएस सिलेक्शन कैंसिल करने का नोटिस जारी करने के बाद पूजा की कलेक्ट्री पर संकट खड़ा हो गया है।
UPSC की ओर से अब पूजा खेड़कर के खिलाफ अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग एवं विकलांगता कोटे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए FIR भी दर्ज कराई गई है,। इसके अलावा पुणे कलेक्टर दफ्तर में नियुक्ति के दौरान पूजा खेड़कर के आचरण को लेकर भी ट्रेनी आईएएस अफसर को जांच के दायरे में लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवसे की ओर से ही सबसे पहले ट्रेनिंग आईएएस ऑफिसर पूजा खेड़कर के खिलाफ शिकायत की गई थी, जिसके बाद पूजा खेडकर का ट्रांसफर पुणे से हटकर वाशिम के लिए कर दिया गया था।