प्रदूषण का दंश- हवा हुई जहरीली- 5वीं तक के स्कूल बंद- बसों पर लगाई रोक
नई दिल्ली। दीपावली के मौके पर अंधाधुंध तरीके से किया गया धूम धड़ाका अब इस कदर भारी पड़ रहा है कि हवा के बेहद जहरीली होने की वजह से पांचवी तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान की बसों पर भी दिल्ली में एंट्री पर रोक लगा दी गई है।
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के बाद चल रही हवा में सांस लेना भी दुश्वार हो गया है, जिसके चलते सभी प्राइमरी स्कूलों में कक्षा 5 तक के बच्चों की छुट्टी करते हुए उनकी ऑनलाइन क्लास का इंतजाम किया गया है।
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हरियाणा उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाली बसों पर रोक लगा दी है। इन आदेशों में सीएनजी और इलेक्ट्रिक वही कल के साथ बस-4 डीजल बसों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।
Next Story
epmty
epmty