प्रदूषण का कहर जारी- अब यहां भी स्कूल बंद करने की तैयारी

प्रदूषण का कहर जारी- अब यहां भी स्कूल बंद करने की तैयारी

चंडीगढ़। तरह-तरह से फैलाया जा रहा प्रदूषण अब इंसान की सांसों पर भारी पड़ रहा है। जिसके चलते सरकार को पाबंदियां लगानी पड़ रही है। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने क्रेशर माइनिंग पर रोक लगाते हुए पांचवी तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला सरकार पर छोड़ दिया है।

शुक्रवार को राज्य में बिगड़ते प्रदूषण के हालातों को देखते हुए केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली और एनसीआर में ग्रेड रिस्पांस सिस्टम प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।

एनसीआर में शामिल 14 शहरों में सुबह 8:00 बजे से क्रेशर मीनिंग पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला सरकार पर छोड़ दिया गया है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा है कि जनपदों की डिप्टी कमिश्नर बच्चों के स्कूल बंद करने की बाबत अब अपना फैसला ले सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि लगातार वायु प्रदूषण की वजह से वायु की गुणवत्ता खराब हो रही है और वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार हो गया है। जींद में एक्यूआई 500 तक पहुंच गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top