मास्क ना लगाने वालों को ढूंढ रही है पुलिस की निगहबान आंखें

मास्क ना लगाने वालों को ढूंढ रही है पुलिस की निगहबान आंखें

खतौली। जिले में कोरोना संक्रमण के निरंतर बढ़ते मामलों के बावजूद भी मास्क ना लगाने वालों की भीड़ में शामिल महज 10 लोगों को ढूंढने वाली खतौली पुलिस की निगेहबान आंखें शुक्रवार को फिर से अभियान चलाते हुए मास्क ना लगाने वालों की खोज करते हुए उनके चालान काट रही है।

शुक्रवार को एसएसपी अभिषेक यादव और सीओ खतौली की अगुवाई में कोतवाली पुलिस द्वारा नगर में चेकिंग अभियान चलाकर मास्क ना लगाने वालों की तलाश की जा रही है। खतौली के मुख्य जानसठ तिराहे पर चेकिंग कर रही पुलिस कोरोना संक्रमण के चलते बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों की क्लास लेते हुए उनके चालान काट रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से बार-बार कहने के बावजूद भी बिना मास्क लगाए ही बाजारों में विचरण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस के चेकिंग अभियान से नगर क्षेत्र में मास्क की बिक्री में उछाला आ गया है। गौरतलब है कि बीते दिन भी एसएसपी अभिषेक यादव और सीओ खतौली के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा नगर में चेकिंग अभियान चलाया गया था। लगभग 6 किलोमीटर के दायरे में फैले नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर खतौली कोतवाली पुलिस बृहस्पतिवार को मास्क ना लगाने वालों की भीड़ में शामिल लोगों में से महज 10 लोगों को ही खोजकर उनके चालान कर पाई थी। यदि बीते दिन जनपद पुलिस द्वारा मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान की बात करें तो खतौली कोतवाली पुलिस महज 10 चालान काटते हुए 5000 का जुर्माना ही वसूल कर पाई थी।

जबकि शहर कोतवाली पुलिस ने 21 लोगों के चालान काटते हुए 2700 रुपये, सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 56 लोगों के चालान काटते हुए 7500 रुपये, नई मंडी थाना पुलिस ने 65 लोगों के चालान काटते हुए 6500 रुपये, जबकि सिखेड़ा थाना पुलिस ने 20 लोगों के चालान काटकर 3500 रूपये, चरथावल पुलिस ने 30 चालान काटते हुए तीन हजार रुपये, पुरकाजी थाना पुलिस ने 48 चालान काटते हुए 4800 रुपये, छपार पुलिस ने 42 चालान काटते हुए 4200 रुपये, मंसूरपुर थाना पुलिस ने 37 चालान काटते हुए 3600 रुपये, जानसठ थाना पुलिस ने 51 चालान काटते हुए 5100 रुपये, मीरापुर थाना पुलिस ने 115 चालान काटते हुए 11,500 रुपये, रामराज पुलिस ने दस चालान काटते हुए एक हजार रुपये, भोपा पुलिस ने 110 चालान काटते हुए 12,200 रुपये जुर्माना वसूल किया।

ककरौली पुलिस ने दस चालान काटकर एक हजार रुपये, बुढ़ाना पुलिस ने 62 चालान काटकर 6200 रुपये, शाहपुर पुलिस ने 64 चालान काटकर 6400 रुपये, रतनपुरी थाना पुलिस ने 37 चालान काटकर पांच हजार रुपये, फुगाना व भौराकलां थाना पुलिस ने 24-24 चालान काटकर 4800 और तितावी थाना पुलिस ने 36 चालान काटकर 4500 रुपये जुर्माना वसूल किया। इनके अलावा यातायात पुलिस ने भी पांच चालान काटते हुए पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया।



Next Story
epmty
epmty
Top