नशे पर पुलिस का करारा प्रहार- ड्रग तस्कर की 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क
नई दिल्ली। नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने राजौरी में ड्रग तस्करी के आरोपी की तकरीबन 2 करोड रुपए की संपत्ति की कुर्की की है। कुर्क की गई संपत्ति में ड्रग तस्कर का घर और उसकी गाड़ी भी शामिल है।
शनिवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने राजौरी में ड्रग तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए विकल चौगगा की तकरीबन 2 करोड रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है। कुर्क की गई एक करोड़ 80 लाख रुपए की संपत्ति में ड्रग तस्कर का घर और गाड़ी भी शामिल है।
शनिवार को की गई कुर्की की इस बड़ी कार्यवाही की बाबत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि ड्रग तस्कर विकल चौगगा पर पिछले साल नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह के निर्देश पर ड्रग तस्कर के खिलाफ कुर्की की आज बड़ी कार्यवाही की गई है।
राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह ने कहा है कि ड्रग्स का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी लगातार इसी तरह से जारी रहेगी।