यमदूत बने ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालों पर पुलिस की नजर हुई टेढी- दी गई...

यमदूत बने ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालों पर पुलिस की नजर हुई टेढी- दी गई...

मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक यातायात ने जिले में दो दिनों तक लगातार ओवरलोड गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राले एवं ट्रक की वजह से हुई दो बड़ी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए अब चीनी मिल प्रबंधकों एवं भारी वाहनों के मालिकों को दो टूक वार्निंग देते हुए कहा है कि वह ओवरलोड माल को लाने ले जाने का काम ना करें, अन्यथा मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


मंगलवार को पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे की ओर से जनपद की चीनी मिलों के प्रबंधक को एवं भारी वाहनों के मालिकों को जारी की गई वार्निंग में कहा गया है कि आमतौर पर देखने में आ रहा है कि कुछ स्थानों पर ट्रकों एवं ट्रैक्टर ट्रालों में मानक क्षमता से अत्यधिक गन्ना एवं खोई भरकर सड़क पर उन्हें दौड़ाया जा रहा है। इससे दुर्घटना होने की अत्यधिक संभावना भी बनी रहती है।

पुलिस अधीक्षक यातायात ने इस स्थिति को उचित नहीं बताते हुए चीनी मिल प्रबंधकों एवं गाड़ी मालिकों से अपेक्षा की है कि वह अपनी गाड़ियों में ओवरलोड एवं ओवर हाइट सामान भरकर नहीं चलाएं और ना ही उन्हें चलने दे।


पुलिस अधीक्षक यातायात ने वार्निंग देते हुए कहा है कि जारी किए गए निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन मंसूरपुर चीनी मिल में ओवरलोड गन्ना लेकर आ रहे ट्रक के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा बुढ़ाना कस्बे में हुए इसी तरह के एक हादसे में ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉले ने अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top