50 साल के हो चुके पुलिस वाले किये जायेंगे बाहर- स्क्रीनिंग..
लखनऊ। वर्ष 2024 की 30 मार्च को 50 साल पूरे करने वाले पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग करते हुए खराब रिकॉर्ड वालों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए अनिवार्य सेवा निवृत्ति दी जाएगी। स्क्रीनिंग शुरू होने से खराब ट्रैक रखने वाले पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
उत्तर प्रदेश के एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से प्रदेश के सभी एडीजी जोन, आईजी जोन तथा डीआईजी रेंज एवं सभी सात पुलिस आयुक्तों के साथ-साथ पुलिस कमांडरों एवं पुलिस इकाई के प्रमुखों को एक पत्र भेजकर अगले साल मार्च के महीने में 50 साल की उम्र पूरी करने वाले पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
एडीजी स्थापना द्वारा अफसरों को भेजी गई चिट्ठी में 30 नवंबर तक ऐसे सभी पुलिस कर्मियों को अनिवार्य सेवा निवृत्ति दिए जाने वाले पुलिस कर्मियों की सूची तलब की गई है।
पीएसी बल में ऐसे पुलिस कर्मियों की सूची 20 नवंबर तक भेजने के आदेश एडीजी स्थापना द्वारा दिए गए हैं। स्क्रीनिंग के बाद तैयार की गई रिपोर्ट में यदि कोई पुलिस वाला दागी, भ्रष्ट या खराब काम करने वाला पाया जाता है तो उसे जबरदस्ती रिटायर करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
एडीजी स्थापना के आदेश मिलते ही स्क्रीनिंग की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस स्क्रीनिंग शुरू होने से खराब ट्रैक रखने वाले पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।