पुलिस को दिखाया ठेंगा- ठगी का आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार

पुलिस को दिखाया ठेंगा- ठगी का आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार

शामली। पुलिस की लापरवाही को उजागर करते हुए ठगी करने का आरोपी ट्रेन की स्पीड कम होते ही रेलगाड़ी से कूद कर फरार हो गया। बंदी की तलाश में पुलिस इधर-उधर दौड़ धूप कर रही है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की और से की गई कार्यवाही के अंतर्गत लापरवाह आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल बिहार की राजधानी पटना पुलिस 13 अक्टूबर को बेउर जेल में बंद प्रेम शंकर विद्यार्थी को लेकर सहारनपुर आई थी। 15 अक्टूबर को पुलिस टीम को बंदी को लेकर वापस बिहार लौटना था, लेकिन पुलिस ने मौज मस्ती उड़ाते हुए वापस लौटने में देरी कर दी।

जिस समय पुलिसकर्मी बुधवार की रात को बंदी प्रेम शंकर विद्यार्थी को साथ लेकर सहारनपुर के रेलवे स्टेशन से बिहार जाने के लिए रेलगाड़ी में सवार हुए तो जनपद शामली के हींड रेलवे स्टेशन के समीप जैसे ही रेलगाड़ी की रफ्तार कम हुई वैसे ही पुलिस कर्मियों की लापरवाही को उजागर करते हुए प्रेम शंकर चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया।

कोर्ट में पेशी पर लाए गए बंदी के फरार होते ही पुलिस कर्मियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। बंदी को कोर्ट में पेशी पर लेकर एएसआई रामानंद मंडल, हवलदार दिनानाथ ठाकुर, सिपाही बादल कुमार, राजकुमार राय, शिव शंकर कुमार और राहुल झा सहारनपुर पुलिस की मदद ना लेकर खुद ही प्रेम शंकर विद्यार्थी की तलाश में लग रहे, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका है।

उधर इस मामले की जानकारी जब पटना पहुंची तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत लापरवाह सभी 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top