ड्रग माफिया पर पुलिस का बड़ा एक्शन- 75 लाख की संपत्ति की गई जब्त

ड्रग माफिया पर पुलिस का बड़ा एक्शन- 75 लाख की संपत्ति की गई जब्त

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उसकी तकरीबन 75 लाख रुपए की कीमत की संपत्ति को जब्त कर लिया है। जब्त की गई संपत्ति में एक अन्य ड्रग माफिया की दुकानें भी शामिल है।

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर की अनंतनाग थाना पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत उसकी 75 लाख रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया है।

पुलिस द्वारा अनंतनाग के सतकीपोरा के रहने वाले तारिक अहमद लोन की 60 लाख रुपए की भूमि और प्लिंथ जब्त की गई है। वही बीच बड़ा पुलिस ने वाघामा के रहने वाले गुलजार अहमद राथर की 15 लाख रुपए मूल्य की दुकान जब्त करते हुए अपने कब्जे में ले ली है।

इसके अलावा इंडियन आर्मी और पुलिस में बांदीपोरा श्रीनगर रोड पर आईडी बरामद करते हुए उसे नष्ट कर दिया है, जिससे एक बड़ा आतंकी हमला टल गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top