लापता हुए किशोरों की तलाश के लिए पुलिस ने मांगा पब्लिक का सहयोग

लापता हुए किशोरों की तलाश के लिए पुलिस ने मांगा पब्लिक का सहयोग

खतौली। थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा से बीते दिन की सवेरे घर से स्कूल जाने के बाद लापता हुए 13 वर्षीय एवं 10 वर्षीय किशोर की तलाश के लिए पुलिस ने पब्लिक से सहयोग मांगते हुए कहा है कि वह दोनों किशोरों के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी खतौली, प्रभारी निरीक्षक खतौली एवं सब इंस्पेक्टर खतौली को उपलब्ध कराये।

शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली यतेंद्र सिंह नगर एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने बताया है कि थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा की रहने वाली रुखसाना पत्नी शहजादा ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया है कि उसके दो लड़के 13 वर्षीय राहिल तथा 10 वर्षीय शायद बीते दिन 10 मई की सवेरे घर से निकलकर स्कूल के लिए गए थे जो छुट्टी होने के काफी समय बाद तक भी वह घर नहीं पहुंचे।

चिंतित हुए परिजनों ने दोनों बच्चों की तमाम संभावित स्थानों पर तलाश की। लेकिन दोनों का कहीं भी पता नहीं चल सका है। शनिवार को पीड़िता मां ने थाने पहुंचकर पुलिस को दोनों बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया है कि स्कूल जाने के बाद से लापता हुए 13 वर्षीय राहिल का रंग गेहुंआ, आंख, कान और नाक औसत, तथा कद 4 फुट तथा वह स्कूल ड्रेस आसमानी शर्ट तथा नीली पेंट पहने हुए हैं और लाल रंग का बैग लिए हुए हैं। जबकि 10 वर्षीय शायद की लंबाई तकरीबन 3 फुट 5 इंच और वह स्कूल ड्रेस के मुताबिक सफेद शर्ट तथा नीली पेंट पहने हुए हैं उसके पास सलेटी रंग का बैग मौजूद है।

खतौली कोतवाली पुलिस ने दोनों किशोरों की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उनकी तलाश के लिए अब पब्लिक का सहयोग मांगा है। खतौली पुलिस ने कहा है कि स्कूल जाते समय लापता हुए दोनों बच्चों के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी खतौली यतेंद्र सिंह नागर के मोबाइल नंबर 9454401611 तथा थाना प्रभारी खतौली उमेश रोरिया के मोबाइल नंबर 9454404072 तथा उप निरीक्षक कौशल गुप्ता के मोबाइल नंबर 9568046447 पर उपलब्ध करा सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top