ढाबे पर रायते को लेकर पुलिस का बवाल- चौकी इंचार्ज व दरोगा लाइन हाजिर

ढाबे पर रायते को लेकर पुलिस का बवाल- चौकी इंचार्ज व दरोगा लाइन हाजिर

आगरा। ढाबे पर रायता नहीं मिलने पर वहां पर मौजूद यात्रियों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करते हुए बवाल काटने वाले चौकी इंचार्ज एवं दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बवाल काटने वाले पुलिस कर्मियों को ढाबे पर रायता नहीं मिला था।

सोमवार को डीसीपी वेस्ट सनम कुमार की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत मलपुरा पुलिस चौकी के इंचार्ज अमन कुमार एवं सब इंस्पेक्टर नीटू सिंह को लाइन हाजिर होने का फरमान सुनाया गया है। आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी रविवार की देर रात मलपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र के न्यू प्रिंस ढाबे पर खाना खाने के लिए गए थे। इस दौरान खाने में रायता नहीं दिए जाने पर पुलिस कर्मियों द्वारा विवाद शुरू करते हुए ढाबे के बाहर खड़ी बस एवं अन्य वाहनों से उतरकर ढाबे पर खाना खा रहे यात्रियों के साथ बदसलूकी करते हुए उनके साथ मारपीट की गई।

रविवार की रात हुई घटना के संबंध में ढाबे के मालिक द्वारा रात में ही थाना प्रभारी को फोन करके मामले की जानकारी दी गई, लेकिन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई। सोमवार को ढाबे पर किए गए पुलिस कर्मियों के इस बवाल का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी वेस्ट ने घटना का संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज एवं एक दरोगा को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top