पुलिस ने भारी मात्रा मे नेपाली शराब बरामद की

दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार की देर रात सदर अनुमंडल के भालपट्टी थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान सोनू पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 27 पर एक कार को लावारिस हालत में पाया गया। कार की तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन एवं गाड़ी की डिक्की एवं पिछली सीट पर तौलिया से ढ़का हुआ 16 बोरा से 432 लीटर नेपाली शराब बरामद की गयी।
सूत्रों ने बताया कि बेनीपुर अनुमंडल के नेहरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में गाछी के पास सड़क के किनारे गड्ढा से नौ बोरा में रखी 405 लीटर नेपाली शराब बरामद की गयी है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Next Story
epmty
epmty