OYO पर पुलिस का छापा- स्कूली स्टूडेंट समेत युवक युवती पकड़े

पीलीभीत। पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के समीप स्थित ओयो होटल पर छापा मार कार्यवाही करते हुए अय्याशी के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। छापामार कार्यवाही करने वाली पुलिस ने स्कूल ड्रेस में एक छात्रा समेत दो युवक युवती हिरासत में लिए है।
गुरुवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर पीलीभीत की शहर कोतवाली पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के नजदीक अमरिया बस स्टैंड के पास अय्याशी के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए ओयो होटल में छापा मार कार्यवाही कर स्कूल ड्रेस में एक छात्रा समेत दो युवक युवती को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस के ओयो होटल पर छापामार कार्रवाई करने से पहले कुछ लोग मौके से फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि पकड़े गए दोनों युवक युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं और पूरी तरह से बालिग है।
छापामार कार्यवाही के बाद ओयो होटल से हिरासत में लेकर थाने लाये गए युवक युवती के परिजनों को कोतवाल राजीव कुमार सिंह द्वारा थाने में बुलाया गया है। मामले को लेकर पुलिस की जांच पड़ताल चल रही है।
पुलिस की छापामार कार्यवाही को लेकर स्थानीय लोगों ने अब पर सवाल उठाते हुए कहा है कि किस प्रकार नियमों की अवहेलना करते हुए शहर की घनी आबादी के बीच ओयो होटल के रूप में यह अय्याशी का अड्डा संचालित किया जा रहा था?