महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसियों पर पड़ी पुलिस की लाठियां
लखनऊ। महंगाई के विरोध पर सड़क पर उतरे कांग्रेसजनों की पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई। पुलिस ने लाठियां भांजकर कांग्रेसियों को एक बस में भर लिया। महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही और मुकदमों को लेकर विरोध जता रहे कांग्रेसियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल दिया।
सोमवार को कांग्रेस के राज्य मुख्यालय से कांग्रेसजनों द्वारा जुलूस निकालकर राजभवन की ओर कूच किया गया। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए राजभवन की तरफ जा रहे कांग्रेसियों को जैसे ही पुलिस ने रोका तो उनकी पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई। ब्रजलाल खाबरी ने कहा है कि अगर गौतम अडानी को नुकसान हो रहा है तो उसकी भरपाई आम जनता से सिलेंडर के दामों में 50 रूपये की बढ़ोतरी करके नहीं की जानी चाहिए।
प्रदेशभर से राजधानी पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य मुख्यालय पर इकट्ठा हुए और जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए राजभवन का घेराव करने के लिए निकले। रास्ते में पहले से ही फील्डिंग सजाए बैठी पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग करते हुए कांग्रेसियों का रास्ता रोक लिया। इस दौरान पुलिस के साथ कांग्रेस जनों की जोरदार झड़प भी हुई है। काग्रेस कार्यकर्ता जब बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां भांज दी हैं।