थिएटर के बाहर पुलिस का लाठीचार्ज-दौड़ा दौड़ा कर ली खबर

पटना। शोभा सम्राट थिएटर के बाहर मौजूद भीड़ में शामिल छिछोरे युवाओं पर जब पुलिस की लाठियां बरसने लगी तो मौके पर भगदड़ मच गई। महिलाओं एवं युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे युवकों की पुलिस ने लाठी से जमकर खबर ली। दौड़ा-दौड़ा कर पीटे गये लड़कों में से आधा दर्जन से ज्यादा युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दरअसल नालंदा के राजगीर में मलमास मेला 18 जुलाई से आरंभ होता है। 16 अगस्त को मेले का अंतिम दिन होने की वजह से मंगलवार की रात भारी भीड़ इस मलमास मेले में उमड़ी हुई थी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राजगीर में मलमास के दौरान भगवान विष्णु की शालिग्राम के रूप में पूजा अर्चना की जाती है। यहां के ब्रह्मकुंड एवं सप्तधाराओं में स्नान करने का विशेष महत्व है।
मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए 3 थिएटर लगाए गए हैं। जिनके बाहर कुछ मनचले युवक भीड़ में शामिल महिलाओं एवं युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे। समाज के जागरूक व्यक्तियों द्वारा जब इन्हें रोका गया तो वह मारपीट पर उतारू हो गए। युवाओं की हरकत से परेशान हुए लोगों ने इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। मेले में छेड़छाड़ की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मनचलों की जमकर खबर ली। छिछोरे युवाओं को पुलिस द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक छिछोरे युवक पुलिस द्वारा हिरासत में भी लिए गए हैं।