सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पब्लिक से किया जनसंवाद- बनेगी योजना

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पब्लिक से किया जनसंवाद- बनेगी योजना

नौरोजाबाद। सत्ता परिवर्तन के बाद पुलिस ने पब्लिक के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जन संवाद किया। जिससे प्रत्येक व्यक्ति के लिए सुरक्षा का वातावरण निर्मित किया जा सके।

रविवार को मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत एस ई सी एल के जोहिला भवन मे एसडीओपी पाली शिवचरण बोहित के मुख्य आथित्य में पुलिस जन संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मे नौरोजाबाद थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी के द्वारा पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का पुष्प गुछ देकर स्वागत किया गया।


तत्पश्चात कार्यक्रम मे उपस्थित मंचासीन अतिथियों के द्वारा पुलिस जन संवाद कार्यक्रम के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अथिति शिव चरण बोहित ने अपने उद्बोधन के दौरान पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों से उनके निवास क्षेत्र पर सुरक्षा के वातावरण को कैसे निर्मित किया जाए? इस विषय पर चर्चा और आम जनमानस पुलिस से क्या अपेक्षा रखता है? इस विषय मे चर्चा, सुरक्षा संबंधी समस्याएं एवं उनके रोड मैप के विषय में चर्चा, जनता से सुरक्षा संबंधी सुझाव के विषय मे चर्चा,एवं पुलिस कार्य प्रणाली से जनता कैसे अवगत कराया जाए, इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की गई।

पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में सभी विषयों को सुनकर कार्यक्रम मे उपस्थित गण मान्य नागरिकों ने भी अपने अपने सुझाव रखें।

उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पाली एसडीओपी शिवचरण बोहित, तहसीलदार नौरोजाबाद अभय नंद शर्मा, नगर निरीक्षक नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी,एस ई सी एल जोहिला एरिया की डिप्टी जीएम कासरीवाल, सबेरिया नौरोजाबाद सनत तिवारी,, अशोक तिवारी, मनीष सिंह, योगेश द्विवेदी, सहित सैकड़ो गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top