टमाटरों को लूट से बचाने के लिए पुलिस को हाईवे पर देना पड़ा पहरा

टमाटरों को लूट से बचाने के लिए पुलिस को हाईवे पर देना पड़ा पहरा

झांसी। हाईवे पर जा रही महिला को टक्कर मारने के बाद पलटे ट्रक से सड़क पर बिखरे टमाटरों को लूट से बचाने के लिए पुलिस को हथियारों के साथ मौके पर पहरा देना पड़ा। सवेरे तक पहरा देती रही पुलिस की वजह से मौके पर पहुंचे लोग टमाटर को लूटकर अपने घर नहीं ले जा पाए।


दरअसल झांसी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के शिवपुरी- ग्वालियर हाईवे बाईपास से होता हुआ टमाटर लादकर जा रहा ट्रक एक महिला को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया था।

हाईवे पर पलटे ट्रक में भरे 1800 किलोग्राम ट्रक हाईवे पर तकरीबन 100 मीटर के दायरे में बिखर गए। बाजार में 80 रुपए से लेकर 120 रुपए किलो तक बिक रहे टमाटर की लूट नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस हथियारों के साथ मौके पर पहुंच गई और ट्रक की चारों तरफ से घेराबंदी कर ली, ताकि जानकारी मिलने के बाद आसपास रहने वाले लोग टमाटर को लूटकर नहीं ले जा सके।

शुक्रवार की सवेरे तक हथियार लेकर पुलिस सड़क पर बिखरे टमाटर की पहरेदारी करती रही। हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस को देखकर वह ट्रक के पास नहीं पहुंच सके।

Next Story
epmty
epmty
Top