कार्ड बनवाते ही गायब हुए पुलिस मित्र- रात में मुंह दिखाई के लिए होते..

कार्ड बनवाते ही गायब हुए पुलिस मित्र- रात में मुंह दिखाई के लिए होते..

खतौली। श्रावण मास की आरंभ हो चुकी कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने एवं आवागमन को सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा बनाए गए मित्र कार्ड हाथ में आते ही गायब हो गए हैं। जिसके चलते यातायात व्यवस्था लचर गति से आगे बढ़ रही है।

दरअसल आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने एवं इस दौरान यातायात की गति को सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा नगर के चौकी क्षेत्र के आसपास के लोगों को अपना मित्र बनाया गया है। जिसके लिए इन लोगों को विधिवत रूप से कार्ड भी जारी किए गए हैं।

पुलिस द्वारा अपने मित्र बनाए गए लोगों का काम दिन और रात के समय शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरने वाले कांवड़ यात्रियों की यात्रा को निर्विघ्न जारी रखना और यातायात को सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत की गई है।

लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि कार्ड बनने के बाद पुलिस मित्र दिन के उजाले में शहर की सड़कों पर दिखाई नहीं देते हैं। हालांकि उंगलियों पर गिनने लायक ही पुलिस मित्र ऐसे हैं जो दिन और रात में अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए दिन के उजाले में भी सड़क पर मौजूद रहकर कांवड़ियों के लिए यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने में लगे रहते हैं।

लेकिन अधिकतर पुलिस मित्र ऐसे हैं जो दिन के उजाले में पूरी तरह गायब रहते हैं और रात के समय जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गंग नहर पर व्यवस्था बनाने और देखने के लिए इकट्ठा होते हैं तो यह पुलिस मित्र उनके इर्द-गिर्द रहकर अपना मुंह दिखाने में लगे रहते हैं। इस दौरान सड़कों पर व्यवस्था राम भरोसे चलती रहती है। पुलिस मित्र बने लोग सोशल मीडिया पर अपने फोटो एवं कार्ड पोस्ट कर अपना रुतबा जमाने में लगे रहते हैं

Next Story
epmty
epmty
Top