लिंक पर क्लिक करते ही पुलिस के डिप्टी SP का अकाउंट हुआ खाली

लिंक पर क्लिक करते ही पुलिस के डिप्टी SP का अकाउंट हुआ खाली

मुरादाबाद। गूगल पर दर्ज कस्टमर केयर का नंबर निकालने के बाद जैसे ही ट्रेनी डिप्टी एसपी ने लिंक पर क्लिक किया वैसे ही डिप्टी एसपी का अकाउंट खाली हो गया। दूसरों की मदद की बात कहने वाली पुलिस के अफसर के खाते से साइबर ठगों ने पतक झपकते ही लाखों रुपए निकालकर अपने हैंड ओवर कर लिए हैं।

दरअसल मुरादाबाद की भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में तैनात ट्रेनी डिप्टी एसपी ऐश्वर्या उपाध्याय को किसी कंपनी के कस्टमर केयर की आवश्यकता थी। गूगल पर सर्च करके ट्रेनी डिप्टी एसपी ने जब कस्टमर केयर का नंबर निकाला और उस पर क्लिक किया तो उनका खाता धड़ाधड़ खाली होना शुरू हो गया।

साइबर ठग ने एक नहीं बल्कि डिप्टी एसपी के दो बैंक खातों से कुल 1 लाख 95 हजार 183 रुपए निकालकर अपने हैंडओवर कर लिये। डिप्टी एसपी ने जैसे ही अपने दोनों बैंक अकाउंट खाली हुए देखे वैसे ही उन्होंने थाना सिविल लाइन पहुंचकर इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने इस बात की पूरी विस्तार के साथ जानकारी दी है कि उनके साथ किस प्रकार से साइबर ठगों द्वारा फ्रॉड किया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top