पथराव के बाद बड़ी संख्या में पुलिस तैनात- कई जगह इंटरनेट सेवाएं निलंबित

पथराव के बाद बड़ी संख्या में पुलिस तैनात- कई जगह इंटरनेट सेवाएं निलंबित

कोलकाता। बीरभूम जनपद के सैंथिया कस्बे में बड़े पैमाने पर हुए पथराव के बाद पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा इलाके में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई है। पुलिस हालातों पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जनपद के नगर क्षेत्र के अलावा हातौरा ग्राम पंचायत, माथपालसा ग्राम पंचायत, हरिसरा ग्राम पंचायत, दरियापुर ग्राम पंचायत और फुलूर ग्राम पंचायत में इंटरनेट और वॉइस ओवर इंटरनेट टेलीफोनी सेवाएं सस्पेंड कर दी गई है।

पुलिस और प्रशासन की ओर से यह कदम अफवाहों एवं गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए शुक्रवार 14 मार्च से लेकर 17 मार्च सोमवार तक के लिए प्रभावित किया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक बीरभूम जनपद में हुई पथराव की घटना के बाद प्रभावित इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि दूर संचार अधिनियम 2023 के अंतर्गत किसी भी प्रकार के डाटा संबंधित संदेशों को अस्थाई रूप से रोक दिया जाएगा। जिससे सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखा जा सके। हालांकि वॉइस कॉल और एसएमएस सेवाओं पर प्रशासन की ओर से कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top